मैंने शिव का किरदार निभाने का फैसला किया या उन्होंने मुझे चुना बता नहीं सकता, मोहित मालिक ने शेयर किया पोस्ट

Mohit Maalik:  मोहित मालिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'कुछ कहानियां ऐसी होती हैं, जिनके पीछे आप भागते नहीं, वे चुपचाप आप तक पहुंच ही जाती हैं. कुछ सफर आपको तब ढूंढ लेते हैं, जब आप उनसे भागना बंद कर देते हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं शिव का किरदार निभाने के लिए हां कहूंगा. बहुत लंबे समय तक, मैंने खुद को पौराणिक भूमिकाएं करने से रोका. 

from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/0uMVzEt
TAG