1 या 2 नहीं कई बार फेल हुए थे 'पंचायत 3' के 'बनराकस', दुर्गेश कुमार ने खुलकर जी जिंदगी; नहीं होते एक्टर तो कर रहे होते ये काम

Durgesh Kumar: हाल ही में 'पंचायत' के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार ने जी न्यूज के शो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर अपनी जिंदगी और एक्टिंग करियर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने जर्नी की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों पहले उन्होंने आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में काम करने से मान कर दिया था. 

from Zee News Hindi: Entertainment News https://ift.tt/Kl9IObe
TAG